13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बेहतर रिजल्ट के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत

शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को नौवीं व 11वीं के विज्ञान और कला की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, मौके पर अभिभावक भी उपस्थित रहे

हाजीपुर. शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को कक्षा नौवीं एवं 11वीं के विज्ञान और कला की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे. स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाली छात्राओं को विशेष कक्षा चला कर पढ़ाया जाये, ताकि ये राज्य और जिले में विद्यालय का नाम रोशन करें. वहीं, वरीय शिक्षक जियाउर रहमान ने कहा कि विद्यालय तो ज्ञान का सागर है, जो निरंतर बहता रहता है. विज्ञान शिक्षिका अनिता शर्मा ने कहा कि थ्योरी पर ध्यान देने के साथ ही प्रैक्टिकल भी निरंतर होना चाहिए. दूसरे सत्र में परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गयी. वर्ग नौ के ए सेक्शन की छात्रा बुशरा खान को प्रथम, सफिया शबाना को द्वितीय और तृतीय स्थान आफरीन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. बी सेक्शन की छात्रा अनुप्रिया ने प्रथम, कोमल कुमारी ने द्वितीय और पल्लवी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. सी सेक्शन की छात्रा मुस्कान कुमारी को प्रथम, कोमल कुमारी को दूसरा तथा पल्लवी कुमारी को तीसरा स्थान मिला. डी सेक्शन की छात्रा रानी कुमारी ने प्रथम, कंचन कुमारी ने द्वितीय तथा निधि सिंह ने तृतीय स्थान लाया. इसके बाद 11वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गयी. साइंस में अमीषा कुमारी ने प्रथम, शाहीन फातिमा ने द्वितीय और सुहानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आर्ट्स में सिमरन कुमारी को प्रथम, नीलम कुमारी को दूसरा और रोजी सवा को तीसरा स्थान मिला. मौके पर ममता कुमारी समेत अन्य अभिभावकों ने अपनी बच्चियों के रिजल्ट पर खुशी जाहिर की. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शहीद अख्तर ने कहा कि निरंतर प्रयास से ही छात्राओं का शैक्षणिक विकास होता है. कार्यक्रम में नीतू कुमारी, अर्चना कुमारी, मुकेश कुमार शर्मा, सुप्रिया कुमारी, नीतू यादव, नूतन कुमारी, शालिनी भास्कर समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel