हाजीपुर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत नामांकन और नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. अंतिम तिथि तक चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. इस तरह जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में अब 105 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. नाम वापसी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सोमवार की शाम समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से इस संबंध में जानकारी दी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. उन्होंने बताया कि 134 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था, जिसमें से 25 अभ्यर्थियों का नामांकन रद हो गया. चार उम्मीदवारों के नाम वापस लेने से अब 105 उम्मीदवार बचे हैं.चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया जारी
डीएम ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न (सिंबल) आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि वैशाली जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की.इन प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस
कांग्रेस के सिंबल पर लालगंज से नामांकन करने वाले आदित्य कुमार ने नाम वापस ले लिया है. वहां उनके खिलाफ महागठबंधन के सहयोगी राजद की शिवानी शुक्ला भी खड़ी हैं. महनार से शीतल गुप्ता ने नामांकन वापस लिया है. वे निर्दलीय लड़ रही थीं. इनके अलावा महुआ से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है. राइट टू रिकॉल के मनोज कुमार व भारतीय राष्ट्रीय दल के बैद्यनाथ प्रसाद राय अब चुनावी रेस में नहीं हैं.विधानसभा क्षेत्रवार बचे प्रत्याशियों की संख्या
विस क्षेत्र नामांकन रद्द नाम वापसी शेष
हाजीपुर 21 9 0 12
लालगंज 14 3 1 10
वैशाली 18 5 0 13
महुआ 19 2 2 15
राजापाकर 14 0 0 14
राघोपुर 17 4 0 13
महनार 20 1 1 18
पातेपुर 11 1 0 10 B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

