लालगंज. पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में वैशाली प्रखंड के मदरना पोखर स्थित महावीर मंदिर परिसर से एनडीए की अगुवायी एवं वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. लालगंज मुख्य मार्ग के मदरना चौक से जारंग-दाउदनगर मुख्य मार्ग में प्रवेश कर मदरना पुरानी बाजार पहुंची. जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान लोगों ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान सरकार के प्रधानमंत्री, उसके सेनानायक, आतंकी संगठनों के नेता एवं देश में मुस्लिम आतंकी संगठनों को समर्थन देने वाले नेताओं के विरोध में नारेबाजी की गयी. लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में भी नारेबाजी की. इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वैशाली विधायक ने कहा कि देश में आतंकवाद की समाप्ति के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी देश को अस्थिर करने में लगे हैं. जिसे पाकिस्तानी सैनिक एवं पाकिस्तान सरकार ट्रेनिंग देने एवं मदद कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद का सफाया करने एवं पाकिस्तान को उसके औकात में लाने की मांग की है. कैंडल मार्च में जदयू के जिला सचिव डॉ रंजीत कुमार पटेल, उत्तरी मंडल अध्यक्ष संतोष पासवान, डॉ अवधेश कुमार, जदयू के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि दशरथ सिंह, बलराम सिंह, अंजय चौधरी, वेद प्रकाश पटेल, पंकज कुमार सिंह, विकास कुमार, राजा पटेल, मो. सफी वारसी, मुखिया राज किशोर सिंह, बिट्टू श्रीवास्तव, अणुकांत सिंह, चिंतामणपुर मुखिया प्रतिनिधि रत्नेश कुमार राय, मदरना मुखिया सुनील कुमार साह, भाजपा नेता चितरंजन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, अरुण सिंह, रोशन कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

