महनार.
महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार नगर के पटेल चौक पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा के उद्घाटन के लिए पटेल चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अतिथियों ने फूलों से सजे राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी के साथ महनार के युवाओं, विद्यार्थियों आदि की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि आम आदमी के लिए सरकारी बस सेवा रीढ़ है. मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण और आमलोगों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. यह बस सेवा उसका प्रमाण है. मंत्री ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने वाले लोगों से आप सभी सावधान रहिए. ऐसे लोग बिहार को लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.वहीं, उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा काम करने वाला कोई दूसरा नेता नहीं है. हम लोग जात-पात की राजनीति नहीं करते हैं. हमारे नेता सभी वर्गों के उत्थान के लिए, बिहार के लोगों की खुशहाली के लिए, उनके राजनीतिक, आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रहे हैं. इन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहता हूं. इन्होंने 2005 से पहले के महनार की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि स्थिति बहुत भयावह थी. लोग घरों से निकलने से डरते थे. आज महनार विकास के रास्ते पर अग्रसर है. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में महनार में पांच से अधिक विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है या कार्य हुआ है. इन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जहां विकास नहीं पहुंचा है, वहां विकास पहुंचे.
कार्यक्रम के दौरान उमेश सिंह कुशवाहा ने परिवहन मंत्री से महनार में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू करने की मांग की, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस पर विचार किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान जदयू प्रदेश सचिव श्याम राय, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, जदयू नेता महेंद्र राम, जागेश्वर सिंह, नीरज कुमार आदि सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है