20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सीएम ने 24 पंचायत सरकार भवनों का किया उद्घाटन, 33 विवाह मंडप का शिलान्यास

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया

हाजीपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 4233 करोड़ की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित योजनाओं का एक साथ शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण और राशि का ट्रांसफर किया. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. समाहरणालय सभागार में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, डीएम वर्षा सिंह, डीडीसी कुंदन व वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.

14 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिला के कुल 24 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत से निर्मित 01 पंचायत सरकार भवन, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन से निर्मित 13 पंचायत सरकार भवन तथा भवन निर्माण विभाग से निर्मित 10 पंचायत सरकार भवन शामिल हैं. डीएम ने बताया कि जिले के 14 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को किया गया है, जिनका निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जाना है.

डीएम ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन एवं पंचायत सरकार भवन के परिसर में सुधा हाल-डे मिल्क पार्लर को स्वीकृति प्रदान की गई है एवं उनके निर्माण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है, उसका भी बुधवार के दिन मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया. इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वैशाली जिला में विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया, प्रत्येक पंचायत में चरणवार निर्माण किया जाना है. प्रथम चरण में कुल 33 ग्राम पंचायतों में विवाह मंडप का शिलान्यास हुआ है. इन्होंने कहा कि जीविका दीदी की मांग पर कन्या विवाह मंडप बनाए जा रहे हैं, इससे ग्रामीण क्षेत्र में शादी विवाह एवं विभिन्न परिवारिक अनुष्ठान के अवसर पर ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी.

14830 किसानों को मिलस फसल क्षति का मुआवजा

इसके साथ ही डीएम ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा फसल क्षति के अंतर्गत ‘कृषि इनपुट अनुदान योजना’ द्वारा डीबीटी के माध्यम से कृषकों के खाते में राशि अंतरण किया गया. जिसमें जिला अंतर्गत कुल 14830 कृषकों के खाते में खरीफ मौसम में फसल क्षति के लिए हाजीपुर ‘इनपुट अनुदान’ अंतर्गत समेकित रूप से 9 करोड़ 30 लाख 7 हजार 565 रुपए की राहत अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से अंतरण किया गया.

जिला स्तर आयोजित कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता महुआ के साथ-साथ अन्य वरीय अधिकारी आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel