हाजीपुर. पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ राजेश सिंह ने नगर, जंदाहा और वैशाली थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण तलब किया है. बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार निवासी मनोरमा देवी ने अपने साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और पुत्र को घायल करने की घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन, पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद संख्या 2303/2020 दायर किया. न्यायालय ने इस मामले में नगर थानाध्यक्ष से प्रतिवेदन मांगा था, लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की, जिसके कारण सीजेएम ने शोकॉज किया है. इसी तरह, जंदाहा थाना क्षेत्र के हसनपुर बुजुर्ग निवासी गीता देवी के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट और घर में घुसकर बक्से से दो लाख रुपये लूटने की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इसे लेकर पीड़िता ने परिवाद संख्या 2001/2020 न्यायालय में दायर किया था. इस मामले में भी जंदाहा थानाध्यक्ष ने प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद न्यायालय ने शोकॉज किया है. वहीं, वैशाली थाना क्षेत्र के हरपुर नौगीर निवासी विनय पासवान की गर्भवती भतीजी निशा कुमारी को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही के कारण उसकी और नवजात की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने न्यायालय में परिवाद संख्या 721/2021 दायर कर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की थी. इस मामले में भी वैशाली थानाध्यक्ष ने न्यायालय में कोई प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया, जिसके कारण सीजेएम ने कारण शोकॉज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

