हाजीपुर.
नगर परिषद के वार्ड 19 में एसडीओ रोड से पश्चिमी नूनगोला जाने वाली सड़क सह नाला का उद्घाटन सभापति डॉ संगीता कुमारी ने किया. कार्यक्रम स्थल पर सभापति को स्थानीय वार्ड पार्षद रईसा खातून ने बुके देकर स्वागत किया और डॉ सतीश ने सभापति और पार्षद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत पूजा के बाद सभापति डॉ संगीता कुमारी व स्थानीय वार्ड पार्षद रईसा खातून ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर सड़क सह नाला का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगो ने सभापति का आभार व्यक्त किया. सड़क बनने से स्थानीय लोग इतने खुश थे कि उन्होंने सभापति से केक भी कटवाया और लोगो में बाटा गया.20 साल से जर्जर थी सड़क
उद्घाटन के बाद सभापति ने बताया कि यह सड़क पिछले बीस साल से जर्जर स्थिति में थी. सड़क और नाला अलग-अलग रहने से हमेशा जल-जमाव और खराब सड़क से स्थानीय लोग परेशान रहते थे. इसलिए इस बार करीब 36 लाख की लागत से सड़क सह नाला बनाया गया है, जिससे अब यहां के लोगों की परेशानी खत्म हो जायेगी. नगर परिषद मुख्य सड़क से लेकर गली तक कि सड़क बनाने को अग्रसर है. सीवरेज और नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर परेशानियां आयी हैं, जिसे ठीक करने में नगर परिषद युद्धस्तर से कार्य कर रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में उपसभापति प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार पासवान, समाजसेवी रामू कुमार साहनी, समाजसेवी मो तौहीद आलम उर्फ टिंकू, विनय चंद्र झा, मास्टर अजीमुद्दीन अंसारी, मो शाहजहां, महमूद आलम, जलेश्वर साह, डॉ नितेश शुक्ला, केके सिंह, मो जावेद, ओसामा फारुकी समेत सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है