Chirag Paswan: लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना से दरभंगा जाते वक्त सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मदद की. चिराग जब हाजीपुर के पास एनएच 22 से गुजर रहे थे तभी उन्होंने दो युवकों को तड़पता देखा. दोनों गंभीर रूप से घायल थे. चिराग ने अपना काफिला रोककर दोनों युवकों को अपनी गाड़ी से हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. दोनों युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जब चिराग पासवान बने देवदूत
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान घायल युवकों को देखकर खुद अपनी गाड़ी से उतरकर उनके पास गए. उन्होंने दोनों युवकों को अपनी गाड़ी में बिठाया और हाजीपुर सदर अस्पताल ले आये. चिराग ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घायल युवकों की पहचान मोहम्मद इजाज और मोहम्मद दुलारे के रूप में हुई है.
दोनों की हालत गंभीर
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि दोनों युवक की हालत गंभीर है. फिलहाल वे अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. चिराग पासवान के इस काम की लोग हर तरफ खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग उन्हें सच्चा जनसेवक बता रहे हैं. मोहम्मद इजाज और मोहम्मद दुलारे को अस्पताल पहुंचाने के बाद चिराग अपने कार्यक्रम के लिए दरभंगा रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, भ्रस्टाचार के आरोप में DEO और DPO को किया निलंबित