सहदेई बुजुर्ग. देसरी थाना क्षेत्र की नयागांव पूर्वी पंचायत में बुधवार की देर शाम मद्यनिषेध विभाग की स्कॉर्पियो की ठोकर से एक तीन वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान नयागांव पूर्वी पंचायत के वार्ड एक नयागांव पोखर निवासी दिनेश पासवान के पुत्र मनीष पासवान के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम नयागांव पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या एक नयागांव पोखर में मद्यनिषेध विभाग की स्कॉर्पियो ने एक तीन वर्षीय बच्चे को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला, लेकिन सहदेई थाना क्षेत्र के वाजीतपुर चकवा के निकट स्कॉर्पियो खेत में फंस गयी. खेत में स्कॉर्पियो के फंसते ही गाड़ी में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सहदेई थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल से गाड़ी को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद की गयी है. पुलिस के अनुसार शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान यह हादसा हुआ था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

