महनार. महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद महनार के इशाकपुर में एक निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक के संचालक झोलाछाप डॉक्टर को पीटते हुए जबरन गाड़ी में बिठाकर लावापुर ले गये. जानकारी के अनुसार, महनार थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी राजा दास के डेढ़ वर्षीय पुत्र रियांश कुमार की मौत इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित निजी क्लीनिक में हो गयी. परिजनों का आरोप है कि गलत दवा देने के कारण बच्चे की मौत हुई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ की. इसके बाद गांव के अन्य लोग भी वहां जुट गए और सभी ने क्लीनिक संचालक संजीव कुमार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद जबरन गाड़ी में बिठाकर संजीव कुमार को लावापुर मिश्री चौक ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही महनार थाना अध्यक्ष विश्वरंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस मिश्री चौक पहुंची. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था और वे क्लीनिक संचालक को लेकर चले गए थे. उन्होंने कहा कि वह मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर, मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायती का दौर भी जारी है. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है