hajipur news. मुख्यमंत्री आज देंगे कई योजनाओं की सौगात, लाभुकों से करेंगे संवाद
27 Sep, 2025 7:35 pm
विज्ञापन

गोरौल में 98, तो देसरी में 114 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती
विज्ञापन
हाजीपुर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज होने वाले जन संवाद और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. शनिवार को डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. बताया गया कि मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम गोरौल के हरसेर में निर्धारित है, जहां वे डिग्री काॅलेज सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लाभुकों से संवाद करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री देसरी के एसपीएस काॅलेज में जन संवाद में भाग लेंगे. इसको देखते हुए क्रमश: 98 और 114 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस उपाधीक्षक को सड़क मार्ग एवं हेलीकाप्टर से आने-जाने वाले मार्गों पर बैरिकेड और सुरक्षा बलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. दोनों थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सशस्त्र बलों की तैनाती का दायित्व सौंपा गया. सभी पुलिस पदाधिकारियों को थाना स्तर पर गश्ती तेज करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए. साथ ही, गोरौल एवं देसरी दोनों स्थलों पर संसाधनों से लैस क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती भी रहेगी.सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र के कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. पुमुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
जन संवाद की तैयारी को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से गोरौल में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री इस अवसर पर डिग्री कालेज समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा लाभुकों से संवाद और विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी करेंगे. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, वरीय उप समाहर्ता सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




