10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पातेपुर में धूमधाम से मनायी गयी बाबा वीर चौहरमल की 712वीं जयंती

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान शामिल हुए, विधायक लखेंद्र पासवान ने अतिथियों को अंगवस्त्र, फूलमाला और बुके देकर सम्मानित किया

पातेपुर. पातेपुर बाजार स्थित श्री रामचंद्र उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल सम्मान मंच पातेपुर के तत्वावधान में उनकी 712वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान शामिल हुए. विधायक लखेंद्र पासवान ने अतिथियों को अंगवस्त्र, फूलमाला और बुके देकर सम्मानित किया.

समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बाबा वीर चौहरमल के जीवन पर प्रकाश डाला और लोगों से उनके आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने पातेपुर में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक की प्रशंसा की और भविष्य में भी विकास की गति को और तेज करने की बात कही. वहीं, पातेपुर विधायक ने कहा कि स्थानीय सांसद के प्रयासों से पातेपुर के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. उन्होंने चुनावी वर्ष में सभी लोगों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि पातेपुर में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सांसद और विधायक पीछे रहे हों. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष मनोज पासवान ने की जबकि संचालन संजय पासवान ने किया. जयंती समारोह को लेकर पासवान समाज के सैकड़ों लोग बाजे-गाजे के साथ एक भव्य जुलूस निकालते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे थे. इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह पातेपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, विश्वनाथ पासवान और ओमप्रकाश दास, जयप्रकाश पासवान, इंद्रजीत सिंह, रामकुमार कुशवाहा, अमरेश कुमार, भागनारायण पासवान, कैलाश पासवान, अनिल सिंह, श्रवण पटेल, प्रह्लाद सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel