30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. चित्रकला में चंचल, मेहंदी में नंदनी व क्विज में प्रतिभा रही अव्वल

बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय जीए इंटर स्कूल के परिसर में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय जीए इंटर स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को स्कूली बच्चों के बीच क्विज, चित्रकला, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता में भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेट तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने नोडल शिक्षक के साथ भाग लिया. वहीं, क्विज में कोई भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकते थे. इसमें बिहार और वैशाली से संबंधित प्रश्न किये गये. प्रतिभागियों ने क्विज में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और प्रश्नों के उत्तर दिये. क्विज के निर्णायक मंडल के सदस्य उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कई ऐसे प्रश्न किये, जिसमें बच्चे सोचने को मजबूर हो रहे थे. इसके बावजूद आत्मविश्वास के साथ सवालों के जवाब दिये. बीच-बीच में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि बच्चों का हौसला बढ़ाते दिखे.

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य अर्चना कुमारी एवं संजू कुमार के निर्णय पर राजकीय मध्य विद्यालय बागमूसा, हाजीपुर की छात्रा चंचल कुमारी को प्रथम, सेंट जॉन्स एकेडमी हाजीपुर की अनुष्का को द्वितीय तथा जीएमएस बागमूसा के आदित्य राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल सदस्य अन्नू कुमारी के निर्णय के मुताबिक राजकिशोर उच्च विद्यालय हाजीपुर की नंदनी कुमारी को प्रथम, यूएमवी मनुआ की प्रिया ज्योति को द्वितीय तथा एसएमएस इंटर हाई स्कूल दिग्घी की प्रतिभा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. क्विज में प्रतिभा कुमारी ने प्रथम, नंदनी कुमारी ने द्वितीय तथा नंदिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया. रंगोली प्रतियोगिता में कुल आठ ग्रुपों ने भाग लिया. इनमें उच्च विद्यालय मीनापुर राई से सुप्रिया, चांदनी, सलोनी, सहयोगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर से रिया, निशु, प्रीति, राजकिशोर उच्च विद्यालय से बबीता कुमारी, सहयोगी उच्च माध्यमिक विद्यालय से विक्की, आयुषी, अंजली कुमारी, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय हाजीपुर से आंचल, ज्योति, राजकीय मध्य विद्यालय हथसारगंज से पल्लवी, वैष्णवी, चंदा प्रिया, सोमी, जीएमएस जढुआ से ज्योति, सोना, वसुधा एवं सोनी ने हिस्सा लिया. भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज तथा शिक्षा विभाग के मीडिया प्रभारी जियाउल हक की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित हुई. सभी प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि एवं संतोष कुमार ने पुरस्कृत किया. मंच संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया. इस अवसर पर स्काउट-गाइड की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्लास्टिक वरियरों ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का झोला जरूर ले जायें.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समा

संध्याकालीन सत्र में शिक्षा विभाग एवं कला, संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें नृत्य, गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में शिव सागर विद्या मंदिर रामदौली ने समूह नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय वफापुर शर्मा की ओर से समूह गायन, केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर द्वारा एकल गायन, उच्च विद्यालय घटारो ने समूह गीत, जेटी उच्च विद्यालय बरुआ बहुआरा की ओर से समूह झिझिया नृत्य, जेएन गिरि चकसिकंदर ने कजरी, गांधी उच्च विद्यालय तिसिऔता ने नाटक, केजीबीवी जंदाहा और उच्च विद्यालय गोरौल ने समूह नृत्य, उच्च विद्यालय सिसौनी प्रबोधी ने गायन, जीए इंटर विद्यालय हाजीपुर तथा गर्ल्स हाई स्कूल भगवानपुर की ओर से समूह गीत एवं शिक्षक समूह ने लोकगीत की प्रस्तुति की. वहीं, कला संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार ने लोकगीत, मिश्रीलाल सहनी ने बज्जिका गीत, आदर्श चेतना सेवा संस्थान के कलाकारों ने भजन, अमित कुमार ने गजल, धर्मवीर कुमार शर्मा ने दिलरुबा गायन एवं वैशाली कला मंच की ओर से नाटक कफन की प्रस्तुति की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel