ePaper

hajipur news. सभापति ने बुडको के जीएम को दिखाये नल-जल के अधूरे काम, गुणवत्ता के साथ पूरा करने कहा

10 Dec, 2025 6:55 pm
विज्ञापन
hajipur news. सभापति ने बुडको के जीएम को दिखाये नल-जल के अधूरे काम, गुणवत्ता के साथ पूरा करने कहा

सभापति और बुडको के महाप्रबंधक ने हाजीपुर में नल-जल कार्यों का किया निरीक्षण

विज्ञापन

हाजीपुर. बुधवार को अमृत योजना के तहत हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे नल-जल योजना के कार्यों का निरीक्षण बुडको के उत्तर बिहार महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार और नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. निरीक्षण के दौरान कई वार्डों में अधूरे कार्य, लापरवाही और तकनीकी कमियों का मामला सामने आया, जिस पर सभापति ने स्पष्ट नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. नगर परिषद क्षेत्र के मड़ई चौक, भवानी चौक, राजपूत नगर, पासवान चौक, सीता चौक सहित कई इलाकों का दौरा किया गया. बुडको के एमडी आने वाले हैं, इस लिए तेजी से मुआयना किया जा रहा है.

बुडको का काम संतोषजनक नहीं

सभापति ने बुडको के महाप्रबंधक को मौके पर दिखाया कि कई स्थानों पर जहां नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन और नल लगने थे, वहां काम अधूरा है या सही जगह पर नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अधूरे और मानकहीन कार्य के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और इसका आक्रोश नगर परिषद को झेलना पड़ता है.

डॉ संगीता कुमारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बुडको द्वारा किए गए कार्य संतोषजनक नहीं हैं. पहले कार्य को पूरी तरह गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, तब ही नगर परिषद को कार्य हैंडओवर किया जाए, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधा सुचारू रूप से मिल सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरा कार्य नगर परिषद किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी.

वुडको के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि नल-जल योजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे नगर परिषद को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कई पदाधिकारी और संबंधित विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KAIF AHMED

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें