वैशाली. वैशाली के एक निजी होटल में रविवार को अतिपिछड़ा अधिकार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जय हिंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए अनिल जय हिन्द ने केंद्र और बिहार सरकार पर तीखे प्रहार किए. इन्होंने कहा कि इन सरकारों ने केवल वादे किए हैं, लेकिन अतिपिछड़ा समाज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग की आवाज बनकर संघर्ष कर रहे हैं. इन्होंने आरोप लगाया कि एक सोची-समझी साजिश के तहत गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके मूल अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. वोट के अधिकार से वंचित करने की यह कोशिश लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. अनिल जय हिन्द ने कहा कि आज भी देश के कई हिस्सों में दलित-पिछड़े वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में भेदभाव की नीतियां अपनायी जा रही हैं. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता तरुण कुमार पिंटू ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करें. इन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी बराबरी का अधिकार और सम्मान मिलेगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं की भी उपस्थिति रही. सभा को ओम प्रकाश महतो, रामदेव बैठा, सकलदीप पासवान आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

