चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के चेहराकलां गांव स्थित एक बंद घर से चोरों ने घर में रखा सोने-चांदी के आभूषण एवं 25 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामन चोरी कर फरार हो गये. चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब घर के सभी लोग एक शादी समारोह में गये हुए थे. इधर चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संंबंध में कटहरा थाना क्षेत्र चेहराकला गांव निवासी संजय प्रसाद साह की पत्नी सुजाता कुमारी ने कटहरा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में इन्होंने बताया है कि बुधवार की शाम सभी लोग भतीजी की शादी के शामिल होने के लिए गये थे. गुरुवार की अहले सुबह सूचना मिली थी कि घर पर चोरी हो गयी है. सूचना मिलते ही गृहस्वामी अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन गेट में ताला लगा है. चोरों ने खिड़की के रड को मोड़कर घर के अंदर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कमरे में रखा गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था. आलमीरा में रखा 25 हजार रुपये नगद, सोने के आभूषण, सात चांदी के सिक्का के अलावा अन्य कीमती सामन गायब मिला. आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच और अनुसंधान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

