15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दलितों पर अत्याचार के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

दलित समुदाय की कोमल पासवान, रत्ना पासवान तथा रंजित पासवान की हत्या तथा दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी तथा दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

हाजीपुर. बीते दिनों अपराधियों द्वारा दलित समुदाय की कोमल पासवान, रत्ना पासवान तथा रंजित पासवान की हत्या तथा दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी तथा दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने दलितों पर अत्याचार को रोकने की मांग की. कैंडल मार्च में शामिल रालोजपा एवं दलित सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा कि आये दलित परिवार के लोगों की हत्या के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने रोष जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि दलित सेना इसके लिए चुप बैठने वाली नहीं है. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. कैंडल मार्च में रालोजपा के प्रदेश महासचिव नुकुल प्रसाद गुप्ता, शिवनाथ पासवान, चंदन गांधी, दिनेश कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, मोहन राय, दलित सेना के राज नारायण पासवान, उमा पासवान, मंटुन साह, बबलू पासवान, राजू दास, नागेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel