22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. धनतेरस पर 200 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

सबसे अधिक ऑटोमोबाइल्स में करीब सौ करोड़, सोने-चांदी और ज्वेलरी मार्केट में 50 करोड़ का व्यापार

हाजीपुर. धनतेरस पर शनिवार को बाजार सोने सा दमक उठा. धन की देवी मां लक्ष्मी हर सेक्टर पर मेहरबान दिखीं. सबसे ज्यादा धन की बारिश ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुई. खासकर चुनावी मौसम होने के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर धनतेरस में बूम पर रहा. खरीदारी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, फर्निचर, बर्तन आदि सेक्टरों में धनतेरस पर करीब दो सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

धनतेरस के दिन शनिवार को शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर का हर बाजार खरीदारों से भरा रहा. देर रात तक दुकानें खुली रहीं और ग्राहकों का तांता लगा रहा. एक अनुमान के मुताबिक जिले के बाजारों में धनतेरस के मौके पर दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का मिलाजुला कारोबार हुआ. ट्रेड सूत्रों के मुताबिक सबसे अधिक ऑटोमोबाइल्स में करीब सौ करोड़, सोने-चांदी और ज्वेलरी मार्केट में 50 करोड़, इलेक्ट्रोनिक्स सामान और बर्तन दुकानों में लगभग 25-25 करोड़ की खरीद-बिक्री हुई. मान्यता है कि धनतेरस को माता लक्ष्मी का आगमन हो जाता है. इसलिए उनके स्वागत को घर के दरवाजे पर रंगोली बनायी जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस को नयी वस्तुएं खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस बार भी धनतेरस पर बाजार में जमकर खरीदारी हुई. सोना-चांदी से लेकर वाहन, इलेक्ट्रोनिक्स सामान की दुकानों तक ग्राहकों की लाइन लगी रही. सबसे ज्यादा भीड़ बर्तनों की दुकानों में देखी गयी, जहां देर रात तक ग्राहक आते रहे.

बूम पर रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर

जिले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छा-खासा कारोबार हुआ. बाइक, कार व कॉमर्शियल वाहनों को मिलाकर करीब सौ करोड़ का कारोबार हुआ. धनतेरस पर वाहनों की खरीदारी के लिए ग्राहकों ने प्री बुकिंग करा रखी थी. वाहनों के शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया था. चंदामामा हीरो, महिंद्रा, होंडा आदि शोरूम पर बाइक, स्कूटी, कार व अन्य वाहनों की डिलिवरी के लिए ग्राहक सुबह से जुटने शुरू हो गये थे. हीरो की बाइक, स्कॉर्पियो एन, थार आदि गाड़ियों को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखा. इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को लेकर युवाओं में काफी आकर्षण दिख रहा था. ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों को रिझाने के लिए कई ऑफर दिये गये.

रात तक गुलजार रहा सर्राफा बाजार

धनतेरस पर सर्राफा बाजार में विशेष रौनक देखी गयी. सुबह से लेकर रात तक ज्वेलरी दुकानें खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहीं. शहर के न्यू सोनी अलंकार, पातालेश्वर ज्वेलर्स तथा अन्य सोने-चांदी की दुकानों में नये डिजाइन के आभूषणों की बंपर बिक्री हुई. न्यू सोनी अलंकार के प्रोपराइटर रवि कुमार ने बताया कि इस बार धनतेरस में डिजाइनर आभूषणों की काफी ज्यादा डिमांड देखी गयी. वहीं, पातालेश्वर ज्वेलर्स के दीपक दानवीर सोनी ने बताया कि स्वर्ण आभूषणों के अलावा चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की भी अच्छी-खासी डिमांड रही. एक अनुमान के मुताबिक जिले में सर्राफा बाजार में करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खूब हुई बिक्री

दीपावली को माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए धनतेरस के दिन शहर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खूब बिक्री हुई. शहर के राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, सिनेमा रोड, स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर मूर्तियों की दुकानें लगी हैं, जहां मां लक्ष्मी, भगवान गणेश एवं अन्य देवताओं की एक से एक मूर्तियां सजी हैं. इन दुकानों में 50 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की मूर्ति बिक रही है. गुदरी रोड में दुकान लगाये मूर्ति विक्रेता रामचंद्र पंडित का कहना था कि हमारे यहां खुद से बनायी गयी एक से एक मूर्तियां हैं, लेकिन ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए बाहर से भी मूर्तियां मंगवायी है. इसी तरह अन्य दुकानों में भी पटना, वाराणसी और कानपुर की बनी आकर्षक मूर्तियां बिक रही थी. धनतेरस को शुभ दिन मानते हुए ज्यादातर लोगों ने इसी दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदी. बाजार में पूजन सामग्री, फूल-पत्तियां और सजावटी सामान की सैकड़ों दुकानें सजी थीं, जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

सबसे ज्यादा हुई झाड़ू की खरीदारी

धनतेरस को लोग नये झाड़ू की खरीदारी अनिवार्य तौर पर करते हैं. इसलिए इस दिन झाड़ू की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. दुकानों में 40 से लेकर 150 रुपये तक के झाड़ू उपलब्ध थे. मत्स्य पुराण के मुताबिक झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से दरिद्रता दूर होती है और समृद्धि आती है. धनतेरस को झाड़ू खरीदने की परंपरा के कारण शुक्रवार को शहर के हर मार्ग से गुजरने वाले लोगों के हाथों में झाड़ू दिख रहा था.

बाजारों में ग्राहकों की भीड़ के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही. खरीदारी के लिए आये लोगों को शहर में भीषण जाम का सामना करना पड़ा. शहर के गांधी चौक, कचहरी रोड, राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, गुदरी रोड, थाना चौक, सिनेमा रोड, अनवरपुर चौक, स्टेशन रोड समेत अन्य स्थानों पर लोग जाम से जूझते रहे. भीड़ के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel