हाजीपुर. हाजीपुर- पटना मुख्य मार्ग पर बिहार राज्य पथ परिवहन की दो बस सेवाओं का विस्तार अब महनार और जंदाहा तक कर दिया गया है. यह सेवा आज से प्रभावी हो जायेगी. इस संबंध में जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अथक प्रयासों एवं दूरदर्शी पहल का सुखद परिणाम है कि इस हाजीपुर-पटना प्रमुख मार्ग पर संचालित दो बस सेवाओं का विस्तार अब अंतर्गत महनार एवं जंदाहा तक कर दिया गई है. यह सेवा आज 20 मई से प्रभावी होगी. इन्होंने कहा कि यह निर्णय महनार विधानसभा की जनता की वर्षों पुरानी मांग और जन आकांक्षाओं की पूर्ति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार विधानसभा की जन आकांक्षाओं को सदैव अपनी प्राथमिकताओं में स्थान दिया है. वे क्षेत्र के सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास हेतु सतत रूप से प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष एवं जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार ने इस निर्णय के लिए जदयू प्रदेश अध्यक्ष को सहृदय बधाई एवं उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह सेवा विस्तार न केवल आमजन के आवागमन को सरल बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को भी तेज करेगा. महनार-पटना तथा जंदाहा – पटना मार्ग से जुड़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं व्यापार की संभावनाओं को भी नया आयाम मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

