लालगंज नगर. सोमवार को करताहां थाना क्षेत्र की घटारो दक्षिणी पंचायत के घटारो पिपरिया टोला में आम तोड़ने के विवाद में गोलीबारी हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस आम के बागीचे में पहुंची, लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार एक पक्ष अपने हिस्से का आम तोड़ने के बाद दूसरे के हिस्से का आम तोड़ने गया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद बागीचे में पहुंचे, लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे. हालांकि, घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. घटना में किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं हैं. थानाध्यक्ष ने बताया की आम तोड़ने के विवाद को लेकर गोलीबारी की की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक सभी वहां से फरार हो गये थे. घटनास्थल पर पहुंचकर खोखे की खोजबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला. मामले में किसी ने आवेदन भी नहीं दिया है. जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है