जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला के पति को किसी कारण वश जेल चले जाने पर उसके देवर के दोस्त द्वारा छेड़खानी एवं शोषण कर ब्लैकमेल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के करीब एक माह बाद पति के जेल से बाहर आने पर महिला ने जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जंदाहा थाना के बिशनपुर खोपी निवासी राम बहादुर राय के पुत्र राजकुमार, उम्र करीब 21 वर्ष एवं उसके एक अज्ञात मित्र को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में बताया गया है कि बीते 4 जुलाई 2025 को महिला के पति किसी कारणवश पुलिस द्वारा पटना में पकड़ा गया तथा जेल चले गए. बताया गया है कि उसी शाम में वह अपने घर से अपने मायके दानापुर जाने के लिए सड़क पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान उनके देवर का दोस्त और आरोपित राजकुमार अपनी बाइक से वहां पहुंचा तथा उन्हें हाजीपुर छोड़ देने की बात बताकर अपनी बाइक पर बैठा लिया. रास्ते में कजरी स्कूल के पास सुनसान रास्ते की ओर वह अपनी बाइक ले जाने लगा तथा एक दोस्त से पैसा लेने की बात बताया. बताया गया है कि कुछ दूर अंदर जाने पर एक अनजान लड़का खड़ा था तथा वह भी हाजीपुर जाने की बात बताया. जब वह डर कर घबराकर मेन रोड की ओर भागी तो आरोपी राजकुमार ने पकड़ लिया तथा दुर्व्यवहार किया. पति जब जेल से बाहर आया तो पति के डर से मोबाइल से वीडियो फोटो डिलीट कर दी और आरोपी से बात करना बंद कर दिया. जिसके कारण आरोपी ने महिला का वीडियो एवं फोटो उसके भाई, मां, देवर एवं अन्य रिश्तेदारों पर भेजने लगा. इसके पश्चात महिला द्वारा पति के सहयोग से थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

