24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर डूबने से वृद्ध और किशोर की गयी जान

संवाददाता, राघोपुरप्रखंड के जुड़ावनपुर व राघोपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान वृद्ध व किशोर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संवाददाता, राघोपुर

प्रखंड के जुड़ावनपुर व राघोपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान वृद्ध व किशोर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान 60 वर्षीय पदारथ राय की मौत हो गयी. मशक्कत के बाद उनके शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विद्यासागर राय ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि पदारथ राय प्रतिदिन की तरह गंगा नदी में स्नान करने गये थे. इसी दौरान डूबने से मौत हो गयी.

दूसरी घटना में राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर मंदिर के निकट ढाब में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों की मदद से किशोर को ढाब से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राघोपुर फतेहपुर ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक 15 वर्षीय सुजीत कुमार रामपुर श्यामचंद निवासी दहाउर राय का पुत्र था. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मीरमपुर ढाब में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत होने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें