बिदुपुर. बिदुपुर थाने के पानापुर सुखानंद गांव में सोमवार की देर रात कुछ लोग दरवाजे पर शव रखकर फरार हो गये. जब दरवाजे पर शव होने की जानकारी परिजनों को मिली, तो कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. शव की पहचान पानापुर सुखानंद गांव निवासी शंकर यादव का पुत्र शिवम यादव उर्फ बांके के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार शिवम हाजीपुर के पासवान चौक के समीप डेरा लेकर पत्नी के साथ रहता था. जढुआ में कहीं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात कुछ लोग पिक अप पर उसका शव लेकर आए और दरवाजे पर रख कर फरार हो गये. थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि युवक की संदेहास्पद मौत हुई है. परिजन की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

