हाजीपुर/गोरौल. बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी खुर्द गांव से तीन दिन पहले लापता अधेड़ का शव मंगलवार को गोरौल के कटरमाला गांव स्थित वाया नदी किनारे से बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों ने गोरौल थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान पटेढ़ी खुर्द गांव निवासी मछू सिंह उर्फ मधु के रूप में की गयी. मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उधर, जैसे ही मौत की खबर मृतक के घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे
इस संबंध में मृतक के पुत्र दिनेश सिंह ने बताया कि मछू सिंह उर्फ मधु बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी खुर्द चौक पर एक गुमटीनुमा दुकान चलाते थे. बीते पांच सितंबर को दुकान बंद कर अपने घर के लिए निकले थे. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजन उनकी खोजबीन के लिए निकले थे. खोजबीन के दौरान के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, मगर किसी को कुछ भी पता नहीं था. अगले दिन परिजन बेलसर थाने में वृद्ध के गुमशुदा का मामला दर्ज कराने के बाद उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि एक अधेड़ का शव गोरौल कटरमाला गांव स्थित वाया नदी से बरामद किया गया है. इसके बाद परिजन गोरौल थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान की. गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गोरौल वाया नदी किनारे से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

