हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के के सरायपुर स्थित एक घर से लापता किशोर का शव तीन दिनों बाद थाना क्षेत्र के कमलेश्वर चौक के समीप पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. किशोर का शव गड्ढे में मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची गंगाब्रिज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव निवासी स्व शिवजी राय के 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया.
देर शाम तक युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने शुरू की थी खोजबीन
घटना के संबंध में मृतका के चाचा रविंद्र राय ने बताया कि बीते शनिवार को शाम अमित घर से बाजार के लिए निकला था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसके खोजबीन में निकले, आसपास के लोगो से भी पूछताछ की मगर कुछ कुछ पता नहीं चला. रात काफी होने के बाद परिजन अगले सुबह उसकी खोजबीन शुरू की. मृतक के चाचा ने बताया कि अमित का कर्णपुरा में भी एक घर है. खोजबीन के दौरान परिजन कर्णपुरा स्थित घर पहुंचकर अमित के बारे में पूछताछ की. परिवार के लोगों ने बताया कि अमित यहां नहीं आया है, जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.खोजबीन के दौरान मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र कमलेश्वर चौक के आसपास के इलाकों में आयी बाढ़ के पानी में एक गड्ढे में युवक का शव पाया गया है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे कर किशोर की पहचान की. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. अमित का शव गड्डे में पड़ा देख मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पाकर पहुंची गंगाब्रिज थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव का मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

