हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के करिहों गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक एक्स आर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल रिटायर्ड फौजी करिहों गांव निवासी कमलकांत सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह बताये गये हैं. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 तथा महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल रिटायर्ड फौजी को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम रिटायर्ड फौजी संजीव कुमार हाजीपुर स्थित घर से बाइक से एक जमीन के विवाद को लेकर घर गए थे. गांव पहुंच कर बजरंगबली मंदिर के पास किसी के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फौजी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.इस दौरान रिटायर्ड फौजी ने बाइक के पीछे छुप पर जान बचाई. इस दौरान उसके बाएं हाथ के बाजू में एक गोली लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. लोगों को आते देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
परिवार के साथ हाजीपुर में रहते हैं : इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया कि रिटायर्ड होने के बाद वह अपने परिवार के साथ हाजीपुर स्थित घर में रहते है. पैतृक घर पर एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. इसके लिए गांव के लोगों ने उसे घर बुलाया था. मामले सुलझाने के लिए शुक्रवार की शाम घर जा रहे थे. इसी दौरान मंदिर के पास पहले से खड़े एक व्यक्ति ने बाइक सवार बदमाशों को इशारा कर पहले पहचान बताई जिसके बाद बदमाशों ने डाबर तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें एक गोली फौजी के बांह में लग गई.बताया गया कि गोली चलने एवं एक रिटायर्ड फौजी को गोली लगने की जानकारी मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मौके से कई खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल के आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गाशक्ति ने बताया कि करिहों गांव में भूमि विवाद में एक युवक को गोली लगी है.पुलिस घायल को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराई थी. डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई है.घायल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है