hajipur news. मायके से घर लौट रही बाइक सवार महिला की ट्रक की ठोकर से मौत, पुत्र जख्मी

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाना के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर
सराय. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाना के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगो की मदद से भाग रहे ट्रक को लोगो ने पकड़ लिया और घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी.घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान सराय थाना क्षेंत्र के मनसुरपुर गांव निवासी महेश राय के 40 वर्षिय पत्नी रूवी देवी के रूप में की गयी. जबकि घायल कृष कुमार उर्फ देवा बताया गय.
इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि रूवी देवी अपने पुत्र देवा के साथ बुधवार को पातेपुर थाना क्षेंत्र के भेरोखरा गांव मायके गई थीं. गुरुवार दोपहर में मायके से अपने घर मनसुरपुर बाइक से लौट रही थी. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाना के समीप पूर्वी लेन में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सवार महिला और उसका पुत्र सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद ट्रक महिला ओर पुत्र को कुचलते हुए ट्रक भागने लगा. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल मां और बेटों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.आक्रोशित लोगो ने जाम की सड़क
हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सराय थाना के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत के बाद आसपास के कई लोग जुट गए. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सराय थाना के समीप सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर छोटो और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पकड़े गये ट्रक चालक को थाना भेजा कर आक्रोशित लोगो को समझाने-बुझाने में जुट गयी. लगभग एक घंटे के काफी मशक्कत एवं उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




