राजापाकर. बराटी थाना क्षेत्र के बरांटी गांव के समीप मंगलवार की दोपहर स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मृतक गौतम कुमार बरांटी थाना क्षेत्र के बरांटी गांव निवासी पप्पू ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र था. इस संंबंध में मृतक के पिता ने बताया कि गौतम बरांटी थाना क्षेत्र रंदहा स्थित अपने ससुराल से बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान घर से लगभग 02 किलो मीटर के आसपास जंदाहा की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. हालांकि जब तक लोग जुटते स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन- फानन में घटना स्थल पर पहुुंचे कर युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुुंचे. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मौत की सूचना मिलते ही घर पर मचा कोहराम मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अपने पति का शव खून से लथपथ देख चीत्कार मारकर रोने की आवाज सुन आसपास जुटे अन्य लोगों की आंखें नमन हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि गौतम बेहद गरीब परिवार से आता था. गौतम घर पर सैलून खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह अपने पीछे दो मासूम बच्चे और पत्नी को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

