22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का सख्त तेवर, कहा- आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे

Bihar News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पहलगाम आतंकियों के खिलाफ अपना सख्त तेवर दिखाया है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे.

Bihar News: पहलगाम आतंकी हमलावरों पर जल्द बड़ी कार्रवाई करने की मांग तेज हो गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर प्रखंड के हरौली में आयोजित एक कार्यक्रम में आतंकवाद पर सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी है. आतंकवादियों को अब चुन-चुन कर सजा मिलेगी और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते.

आतंकवादियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मंच से सवाल किया कि पाकिस्तानियों को उनके घर में घुसकर कब मारा जाएगा. इसके जवाब में मंत्री राय ने कहा कि इंतजार कीजिए, आतंकियों को सजा जरूर मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को समय, जगह और कार्रवाई करने की पूरी छूट दे रखी है.

देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर में बेकसूर लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को सख्त सजा मिलेगी. देश की जनता को अब अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई आतंकवादी मारा जाए, हाजीपुर में एक पटाखा जरूर फोड़िए. क्योंकि आपका बेटा इस जिम्मेदारी को निभा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीमाएं, अंतरिक्ष और नक्सलवाद पर नजर

मंत्री नित्यानंद राय ने फिर कहा कि उनके मंत्रालय के अधीन देश की सीमा सुरक्षा, अंतरिक्ष सुरक्षा और आठ केंद्र शासित प्रदेश आते हैं. साथ ही वे पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जिम्मेदारी भी संभालते हैं. उन्होंने कहा, “हम बदले नहीं हैं, बल्कि जिम्मेदारी और बढ़ गई है.” इस दिन मंच से उन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें भी साझा की.

इसे भी पढ़ें: Patna News: अब नए रूप में दिखेगा मौर्या लोक, जल्द मिलेगी जिम से लेकर स्टीम बाथ तक की सुविधा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel