Bihar News: वैशाली के हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काम कर रही सर्वे एजेंसी की टीम एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में तड़के 03:40 बजे खड़ी एक ट्रक में सर्वे टीम की अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मृतकों में टीम लीडर रामस्वरूप, सदस्य हेमंत यादव और एक युवती राजा बाई शामिल हैं. सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह टीम किशनगंज से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कार्य के लिए आ रही थी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बताया जा रहा है कि अर्टिगा गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा. जहां तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद सर्वे एजेंसी की टीम के बीच मातम का माहौल है. पुलिस ने ट्रक और अर्टिगा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घायलों का इलाज जारी
इस हादसे में घायल लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान हाजीपुर के चकुंडा उर्फ मिल्की गांव निवासी पुष्पा चौधरी( 28), उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी शालिनी वर्मा (26), उत्तर प्रदेश के सीतापुर के कपिल कुमार (24) और समस्तीपुर जिले के मोहनपुर निवासी शिवम कुमार सिंह (19) के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें: हाई अलर्ट के बाद सील किया गया भारत-नेपाल बॉर्डर, जानिए क्या है पूरा मामला

