बिदुपुर. बिदुपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में एनडीए का सफाया तय है और इंडिया एलायंस मजबूती से सरकार बनायेगी. वे यहां रामदौली टोला कर्मोपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब खटारा और एकदम नकारा सरकार नहीं चाहती. जनता थका-हारा मुख्यमंत्री हटाकर नया और तेज-तर्रार नेतृत्व लाना चाहती है. बिहार को ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो वास्तव में काम करे. हालांकि महागठबंधन से जुड़े कुछ विवादों पर सवाल पूछे जाने पर श्री यादव टालते नजर आये. कांग्रेस में गुटबाजी और मारपीट को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वहीं वीआइपी सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी द्वारा विधानसभा में 60 सीटें मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई मांग नहीं की गयी है. कहा कि इंडिया एलायंस मजबूत है और इस बार हमारी सरकार बनने जा रही है, जिसे कोई नहीं रोक सकता. इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पीएस प्रीतम कुमार, राजद युवा नेता उत्पल यादव, प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, महेश चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, समिति सदस्य कौशल कुमार यादव, पूर्व उपप्रमुख अशर्फी राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, राजद नेता रंजीत यादव, दिवाकर सिंह, चंदन सिंह, पिंटू कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, जिला महासचिव बबलू झा, बलराम गिरि, ललन साहू और प्रिंस कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है