13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. चमकी बुखार की रोकथाम के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

आंगनबाड़ी सेविकाएं और आशा कार्यकर्ताओं को दी जायेगी जिम्मेदारी, गोरौल सीएचसी में एइएस-चमकी बुखार की रोकथाम को लेकर हुई बैठक

गोरौल. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरौल में गुरुवार को एइएस यानी चमकी बुखार को लेकर बैठक हुई. बैठक में एइएस-चमकी बुखाकर की रोकथाम व इसकी रोकथाम को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही इस बीमारी से बच्चों के बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ उदय कुमार ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी में सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया जायेगा. यह कमेटी लोगों को इस बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करने की जिम्मेदारी निभायेगी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि चमकी बुखार से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता और विकास मित्र महादलित टोलों में जाकर लोगों को बीमारी के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में जानकारी देंगे. इस अभियान के लिए सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, सीडीपीओ सुरभि कुमारी, डॉ विवेक कुमार, डॉ सत्य नारायण पासवान, एलएस नीलम कुमारी सहित कई अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में बीमारी से निपटने के लिए हर जरूरी दवा और संसाधन उपलब्ध है. यदि कोई संदिग्ध मामला सामने आता है, तो तत्काल अस्पताल लाने की सलाह दी गयी है. साथ ही एइएस-चमकी बुखार की सूचना देने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यदि कोई बच्चा इस बीमारी की चपेट में आता है, तो परिजन हेल्पलाइन नंबर-8544421926 पर सूचना दे सकते हैं. उन्हें तुरंत सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel