22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. तेजस्वी की सरकार बनते ही युवाओं को मिलेगी नैकरी : डॉ मुकेश रौशन

महुआ में चुनावी प्रधान कार्यालय का विधायक मुकेश रोशन ने किया उद्घाटन

महुआ. महुआ विधानसभा क्षेत्र के सिंहराय पूर्वी स्थित विवाह भवन में महागठबंधन का प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. विधायक सह प्रत्याशी डॉ मुकेश रौशन के उपस्थिति में वृद्ध मतदाताओं ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. मंगलवार को ताजपुर रोड में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी का कार्यालय खोला गया. उद्घाटन समारोह राजद प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी की अध्यक्षता तथा प्रदीप यादव के संचालन में आयोजित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी सह विधायक डॉ रौशन ने कहा कि सूबे में तेजस्वी यादव की लहर है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार चाहिए इसको लेकर हर एक लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में आपलोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे भरपूर मिला था. जिसकी देन है कि विधानसभा पहुंचा था. मैंने पांच वर्षों तक लगाकर अपलोगो की सेवा में रहा और कार्य भी किया. अगर किसी साथी अभिभावकों को मुझसे कोई शिकवा शिकायत होगी तो मुझे अपना समझ कर माफ कर दीजिए और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने को लेकर एक बार फिर से आशीर्वाद दीजिए. उद्घाटन समोराह के बाद डॉ रौशन ने लालू प्रसाद का तस्वीर हाथों में लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया. उद्घाटन समारोह में पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, विजय राय, मो सरफराज एजाज, सुबोध यादव, श्रीकांत यादव, रामाशंकर कुमार, विशाल गौरव, मनीष सिंह, खुर्शीद आलम, संजय पासवान, रामानंदन सहनी, योगी सहनी, झड़ी राय, अमरजीत जायसवाल के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel