महुआ. पातेपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन कर लोगों को डरा धमकाकर खौफ पैदा करने वाले एक मामले में संलिप्त बदमाश को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से एक स्मार्ट मोबाइल फोन भी जब्त की गयी है. इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ संजीव कुमार ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पातेपुर थाना क्षेत्र में अर्ध निर्मित छात्रावास में एक बदमाश छुपा हुआ है. सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी. जहां से थाना कांड संख्या 291/25 के नामजद अभियुक्त लहलादपुर निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ बुच्ची को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित के पास से एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद को गयी है. गिरफ्तार बदमाश ने दुकानदार से रंगदारी की मांग करने तथा धमकाने की बातें स्वीकार की है. वहीं बीते माह पातेपुर पुलिस पर की गयी फायरिंग में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि बदमाश मनीष कुमार उर्फ बुच्ची वर्तमान में पातेपुर के दो कांड 273/25 तथा 291/25 में फरार चल रहा था. जबकि इसका आपराधिक इतिहास इसी थाना में कांड संख्या 217/21, 206/23 तथा 207/23 दर्ज है. आरोपित को पहले से भी पुलिस तलाश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

