hajipur news. गुलाब का फूल देकर की हेलमेट पहनने की अपील

अभियान के अंतर्गत बुधवार को समाहरणालय परिसर से गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक होते हुए डाकबंगला रोड होते हुए रामाशीष चौक तक जागरूकता रैली निकाली गयी
हाजीपुर. परिवहन नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर जिला में 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया. जो बिना हेलमेट के पाये गये, उन्हें परिवहन विभाग व भारत स्काउट एवं गाइड ने गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट द्वारा किया गया. अभियान के अंतर्गत बुधवार को समाहरणालय परिसर से गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक होते हुए डाकबंगला रोड होते हुए रामाशीष चौक तक जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान मोटर यान निरीक्षक राकेश कुमार, रविकांत कुमार शर्मा, विकास कुमार शर्मा, ईएसआई समेत अन्य कर्मी तथा परिवहन कार्यालय लिपिक सत्येन्द्र कुमार आदि ने अपने सहयोगियों के साथ रैली में सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




