हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के जीएम ने रेलवे सुरक्षा बल के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को बेहतर प्रदर्शन हेतु 08 बोलेरो गाड़ी, 22 कैमरा एवं 44 मोबाइल फोन वितरित किया गया. रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार तथा मुख्य सुरक्षा आयुक्त के उपस्थिति में मंडलों को इनका वितरित किया गया. पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में यह वितरण किया गया. मालूम हो कि मानव तस्करी के विरुद्ध किये गए कार्यो को देखते हुए गृह मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल की मानव तस्करी के विरुद्ध गठित की गयी इकाई के बेहतर प्रदर्शन के लिए फंड प्रदान किया गया था. इस फंड का उपयोग करते हुए गाड़ी व सामान खरीदे गये़ इन आठ बोलेरो में से दानापुर, धनबाद, सोनपुर तथा डीडीयू को एक-एक तथा समस्तीपुर एवं मुख्यालय को दो-दो गाड़ी तथा 22 कैमरों में से दानापुर को दो, धनबाद को छह, सोनपुर को चार, डीडीयू को चार एवं समस्तीपुर को छह कैमरों का वितरण किया गया. इसी प्रकार 44 मोबाइल फोन में से दानापुर को 04, धनबाद को 11, सोनपुर को 08, डीडीयू को 08, समस्तीपुर को 11 तथा मुख्यालय को 02 मोबाइल फोन का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

