पटेढी बेलसर. बेलसर थाना की पुलिस ने घर पर चढ़कर फायरिंग के मामले में एक आरोपित को शुक्रवार की शाम नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशुनपुर बलौर गांव निवासी मो भोला मियां का पुत्र मो कैफ है. गांव में आयोजित यज्ञ में मेला घूमने आयी लड़कियों के साथ कुछ मनचलों ने छेड़खानी की थी, जिसका विरोध करने पर उन्होंने यज्ञ कमेटी के सदस्य मिश्रौलिया गांव निवासी विजय कुमार मिश्रा उर्फ नूनू मिश्रा के घर पर फायरिंग की थी. विजय ने मामले में 13 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने घटना के ही दिन ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है