पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के मखुआ गांव में बीते मंगलवार की देर रात जमीन के बंटवारे को लेकर नाराज भतीजे ने अपने ही चाचा पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि चाचा बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. फायरिंग से सहमे चाचा को एहतियातन देर रात ही इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. इस संबंध में मखुआ गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह ने अपने भतीजे सरोज कुमार के खिलाफ बेलसर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम वे अपने घर में टीवी देख रहे थे. इसी दौरान ग्रिल खटखटाने की आवाज सुनाई दी. गेट खोलने पर उनका भतीजा सरोज कुमार बाहर खड़ा था. आवेदन के अनुसार, सरोज ने जमीन का बंटवारा करने की मांग की. जब सुबह बातचीत करने की बात कही गई तो वह भड़क गया और कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. जान बचाने के लिए वे तुरंत घर के भीतर चले गए. फायरिंग के दौरान आरोपी के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी सरोज कुमार के खिलाफ पहले से शराब तस्करी का मामला दर्ज है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

