राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में पूर्व विवाद को लेकर हुई हाथापाई में एक वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान मोहनपुर निवासी 70 वर्षीय अशर्फी राय के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, अशर्फी राय एवं राजेश राय के बीच एक महीने पहले लड़की के अपहरण को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें राजेश राय द्वारा अशर्फी राय के घर के लोगों को आरोपित बनाया गया था. उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी थी. अशर्फी राय आरा मशीन के पास बैठे हुए थे. उसी विवाद को लेकर अशर्फी राय के साथ राजेश राय का विवाद हो गया और हाथापाई हुई, जिससे वृद्ध गिर गया, जब तक लोग वृद्ध को अस्पताल पहुंचाते वृद्ध की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

