19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. आवारा हवा का झोंका हूं, निकला हूं पल दो पल के लिए…

मशहूर गायक अल्ताफ रजा के शुरों से सजा महनार महोत्सव, इंडियन आइडल की रनर-अप माही जैन ने भी दी शानदार प्रस्तुति

महनार. आवारा हवा का झोंका हूं, निकला हूं पल दो पल के लिए… और तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे… जैसे सुपरहिट गीतों से बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ रजा ने महनार महोत्सव में देर रात तक दर्शकों को खूब झुमाया. अल्ताफ रजा ने अपनी सुरीली आवाज में हम वो दीवाने हैं जो ताजा हवा लेते हैं, खिड़कियां खोलकर मौसम का मजा लेते हैं…, हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने…, जब तुमसे इत्तेफाकन मैं मिली थी… और पहले तो कभी-कभी गम था, अब तो हर पल ही तेरी याद सताती है…, जैसे लोकप्रिय गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महनार में दर्शकों से मिले अपार प्यार को लेकर अल्ताफ रजा ने जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे यहां बुलाकर जो सम्मान दिया गया है, उसके लिए मैं आभारी हूं आगे भी महनार आना चाहूंगा.

माही जैन ने भी मचाया धमाल

इससे पहले, इंडियन आइडल की रनर-अप माही जैन ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से महफिल में चार चांद लगा दिए. उन्होंने तेरा करूं दिन गिन-गिन के इंतजार…, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए…, मैं निकला गड्डी लेकर… और खइके पान बनारस वाला… जैसे सुपरहिट गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के समापन पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने अल्ताफ रजा और माही जैन को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel