महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी एक महिला की इलाज कराने ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार छतवारा चकशेखनिजाम गांव निवासी राजेंद्र राम की 52 वर्षीय पत्नी चानो देवी गुरुवार की शाम छतवारा हाट से सब्जी लेकर घर लौट रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ठोकर लगने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. परिजन जख्मी महिला को लेकर सदर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर शुक्रवार की सुबह पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बातया कि परिजनों के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है