23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक स्थित एनएच 322 की घटना, मृतक की पहचान सोहरथी गांव निवासी 53 वर्षीय सिंघेश्वर राम के रूप में की गयी

जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के समीप जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 पर बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरे की हालत नाजुक है. मृतक की पहचान सोहरथी गांव निवासी 53 वर्षीय सिंघेश्वर राम के रूप में की गयी. जबकि जख्मी इसी गांव के वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य रिंकू देवी के पति संतोष राम बताया गया है. घटना बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे की है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी को रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को मृतक के भतीजे की शादी थी. बारात निकलने की तैयारी हो रही थी. उसी दौरान मृतक अपने पड़ोसी संतोष राम के साथ हरप्रसाद चौक पर सैलून दुकान में दाढ़ी बनाने के लिए गया थे. दाढ़ी बनाने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान हरप्रसाद चौक के समीप तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बाइक सवार दोनों व्यक्ति नीचे गिर पड़े. यह देख राहगीरों ने आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिंघेश्वर राम को मृत घोषित कर दिया तथा जख्मी संतोष राम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. लेकिन उनके परिजनों ने जंदाहा के एक निजी अस्पताल में संतोष राम को भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. घटना की सूचना पर महिसौर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना की सूचना पर पहुंची मुखिया सीता देवी, समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ जीतू राय, जंदाहा मुखिया संघ के अध्यक्ष सह महिपुरा पंचायत के मुखिया जय प्रकाश राय, समाजसेवी बिंदु राय, रितेश कुमार गुंजन, विकास कुमार, राजेश कुमार राजू, पंसस अवधेश पासवान, सरपंच देवेंद्र राय, संजय बिहारी आदि ने शोकाकुल परिजनों का ढाढ़स बंधाते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel