37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर की गयी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

316 स्थानों पर 665 पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी तैनात, किसी भी सहायता या सूचना के लिए के नंबर 06224-260220 पर संपर्क की अपील

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. जिले में ईद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. विधि-व्यवस्था को लेकर जिले के 316 स्थानों पर 665 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. संवेदनशील स्थानों व सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम यशपाल मीणा व एसपी ललित मोहन शर्मा ने सभी दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की. बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे. इसके पहले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी.

संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी

सभी बीडीओ और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त करें और स्थिति पर कड़ी नजर रखें. सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरतें और तुरंत कार्रवाई करें.

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

ईद के मौके पर सोशल मीडिया की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है या भ्रामक जानकारी प्रसारित करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06224-260220 पर हर गतिविधि की पल-पल जानकारी ली जा रही है. किसी भी जरूरी सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel