19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajiour news. अश्लील गाने व डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ

होली और जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को महुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद आदि थे

महुआ. होली और जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को महुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि त्योहार के दौरान डीजे व अश्लील गाने बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं, एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने कहा कि त्योहारों पर असामाजिक तत्वों द्वारा कभी-कभी सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करके अफवाह फैला दी जाती है, जिसके कारण परेशानी बढ़ जाती है. उन्होंने बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अफवाह व झूठी खबरों से सावधान रहने तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ किसलय कुशवाहा ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमोद कुमार, नगर परिषद महुआ के सभापति नवीनचंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, मुखिया दिलीप पासवान, सुकेश्वर दास, अभिमन्यु सिंह, दिलीप राय, अजय भूषण दिवाकर, रमैया सिंह, अरुण सिंह, पारसनाथ मणि, सरपंच राजेंद्र राय, मो मुस्लिम, मो वसीम, मो सादिक, मो दिलशाद, डॉ शकलदेव राम आदि लोग शामि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel