हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार की शाम होते ही आचार संहिता लागू हो गयी है. आचार संहिता के नियमों का पालन व शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एसपी के ललित मोहन शर्मा के के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकला गया है. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस के जवान के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकला गया. फ्लैग मार्च नगर थाना से निकल कर थाना चौक, मस्जिद चौक, नखास चौक, गांधी चौक, राजेंद्र चौक, अनवरपुर होते अन्य चौक होते हुए निकाला गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अफवाह या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्ती व निगरानी की जायेगी. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. कोई भी असामाजिक तत्व यदि किसी मतदाता को धमकाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

