राजापाकर . चौसीमा कल्याणपुर ग्राम में बीते शुक्रवार को हुई घटना के बाद हिरासत में मृत नासिर शाह के शव को सोमवार की सुबह गांव के कब्रगाह में मुस्लिम रीति-रिवाज से दफना दिया गया. इस दौरान परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही. उपस्थित लोगों ने इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, शुक्रवार की रात हुई पुलिस पर हमले के बाद सोमवार को घटनास्थल पर शांति दिखी. हालांकि, कई घरों में अब भी ताले लटके हैं. कई घरों के लोग घर में ताले बंद कर अन्यत्र जगह पर चले गए हैं. इस मामले में राजापाकर थानाध्यक्ष द्वारा 61 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की गई है. जिला मुख्यालय से पहुंचे सुरक्षा बलों को वापस भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस वहां कैंप कर रही है. मालूम हो किबीते शुक्रवार को आइसक्रीम के पैसे के विवाद को लेकर 112 डायल टीम मौके पर पहुंची थी, जहां डायल 112 पुलिस टीमके साथ मारपीट एवं गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. घटना की सूचना पर पहुंचे राजापाकर थाना ,महुआ थाना के सुरक्षा बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ भी मारपीट की गई थी. जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी घायल है एवं उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

