36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. समस्तीपुर के बैंक से पांच करोड़ का सोना लूटने के आरोप में बिदुपुर का युवक धराया

आरोपित से पूछताछ के बाद उसके घर से पुलिस ने लूट का कुछ सोना भी बरामद किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई आरोपित की बहन की शादी समारोह के दौरान ही की

हाजीपुर. पूरे सूबे में चर्चित समस्तीपुर जिले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पांच करोड़ का सोना एवं 15 लाख रुपये नगद लूट मामले में बिदुपर थाना क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिदुपुर थाना पुलिस के सहयोग से हुई इस कार्रवाई में समस्तीपुर पुलिस और पटना एसटीएफ भी शामिल थी. आरोपित से पूछताछ के बाद उसके घर से पुलिस ने लूट का कुछ सोना भी बरामद किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई आरोपित की बहन की शादी समारोह के दौरान ही की.

सात मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई थी लूट

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सात मई को समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित काशीपुर इलाके के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में बड़ी लूट की घटना हुई थी. ग्राहक के वेष में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से लगभग पांच करोड़ रुपये का सोना और लगभग 15 लाख रुपये लूट लिया था. बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बना कर 45 मिनट तक बदमाश बैंक के अंदर लूटकांड को अंजाम देते रहे और बाहर किसी को भनक नहीं लगी. लुटेरों की संख्या करीब आठ थी और सभी हथियारों से लैस थे. वारदात के दौरान एक अपराधी ने बैंक के अंदर फायरिंग भी की थी, लेकिन इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था. लूटपाट के बाद अपराधी बैंक का सीसीटीवी डीवीआर, कर्मचारियों और ग्राहकों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. भागने से पहले अपराधियों ने सभी को बाथरूम और अन्य कमरों में बंद कर दिया था.

सोना खपा रहा था आरोपित

इस संबंध में पुलिस सूत्र बताते हैं कि बड़ी लूट की घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस सक्रिय हो गई थी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली थी कि अपराधी लूट के बाद वैशाली जिले की तरफ फरार हुए थे. जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस के साथ इस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना एसटीएफ भी जुट गई. जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि लूट का सोना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर के रहने वाले आरोपित द्वारा खपाया जा रहा है. इस सूचना और आरोपित का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में छापा मारकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

आज समस्तीपुर पुलिस करेगी प्रेसवार्ता

पहले आरोपित के बारे में जानकारी जुटायी गयी, जिसके बाद जानकारी मिली कि गुरुवार के दिन आरोपित के बहन की शादी है और इस शादी समारोह में आरोपित मौजूद है. इसके बाद बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम समारोह स्थल पर पहुंची और आरोपित को उठा लिया. आरोपित से पूछताछ के बाद बताया जाता है कि उसके घर से भारी मात्रा में लूट का सोना भी बरामद किया गया है. आरोपित के गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने कर दी है. बताया जाता है कि आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर हुई कार्रवाई के संबंध में शनिवार के दिन समस्तीपुर पुलिस प्रेसवार्ता कर और ज्यादा जानकारी दे सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel