पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के धरमपुर जारंग गांव में चार फरवरी की रात बथान में सोये किसान की धारदार हथियार से हत्या करनेवाले आरोपित को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित मृतक मुरली झा का पड़ोसी रत्न संजय झा उर्फ मिक्कू झा बताया गया है. आरोपित को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के आनंदपुर गंगोलिया गांव से पकड़ा है. वहां वह अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था. हालांकि, आरोपी के परिजन उसे आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं, लेकिन मृतक के पुत्र चंदन झा द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उसे नामजद आरोपी बनाया गया था. मालूम हो कि पिछले महीने चार फरवरी की रात धरमपुर जारंग गांव निवासी किसान मुरली झा की बथान में धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी. परिजनों को इसकी जानकारी पांच फरवरी की सुबह तब हुई, जब वह बिस्तर से नहीं उठे. बथान में खून से लथपथ लाश मिलने के बाद चंदन झा ने रत्न संजय झा उर्फ मिक्कू झा के खिलाफ बेलसर थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद आरोपित फरार चल रहा था. इस संबंध में बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

