ePaper

hajipur news. पूजा का सामान लाने जा रहे बाइक सवार युवक को हाइवा ने कुचला, मौत

22 Jan, 2026 6:47 pm
विज्ञापन
hajipur news. पूजा का सामान लाने जा रहे बाइक सवार युवक को हाइवा ने कुचला, मौत

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के वार्ड 11 निवासी प्रमोद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी

विज्ञापन

बिदुपुर

. बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर पोखर के समीप गुरुवार को बालू लदे हाइवा की ठोकर से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के वार्ड 11 निवासी प्रमोद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि मृतक हाजीपुर स्थित चोकर मिल में काम करता था.

बताया जा रहा है मृत युवक गुरुवार को अपने घर से पूजा का सामान लाने जा रहा था. इसी बीच चौक के समीप पास देने के विवाद में एक निजी स्कूल बस के चालक से उलझ गया. वह बाइक से उतर कर चालक से कहासुनी कर रहा था, इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार हाइवा उसे ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया, जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गये. मौके पर स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार होने लगी.

मौत के बाद लोगों ने जाम की सड़क

मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मथुरा सड़क पर रखकर जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण इतना आक्रोशित थे कि हाइवा को आग लगा कर फूंक देते. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा चालक बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर गाड़ी को खड़ा कर भागने का प्रयास किया. इसी दौरान हाइवा सड़क किनारे लुढ़कने लगा, जिससे चाय दुकान पर बैठे लोग अपनी जान बचाकर भागे. चाय दुकान पर लगे करीब आधे दर्जन साइकिल क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे स्थानीय लोग और उग्र होकर सड़क को जाम कर दिया.

गया जिले का है आरोपित चालक

सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जिससे यातायात को सुचारू हुआ. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि मौके से हाइवा को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. हाइवा चालक की पहचान गया जिले के खिजरसराय निवासी छोटू सिंह के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फर्द बयान आते ही प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAHUL RAY

लेखक के बारे में

By RAHUL RAY

RAHUL RAY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें