13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : पश्चिम बंगाल की युवती की सराय स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर मौत

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर मंगलवार दोपहर सराय स्टेशन से उत्तर सिग्नल के समीप काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 17 वर्षीया युवती की मौत हो गयी.

सराय. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर मंगलवार दोपहर सराय स्टेशन से उत्तर सिग्नल के समीप काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 17 वर्षीया युवती की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पश्चिम बंगाल के चौबीस प्रगना जिले के न्यू टाउन थाना क्षेत्र स्थित किस्टोपुर गांव निवासी राजू राय की पुत्री स्वीटी कुमारी राय के रूप में हुई है. स्वीटी राय कोलकाता से अपने रिश्तेदारों के साथ उत्तर प्रदेश के देवरिया जा रही थी. वह काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में सवार थी. इसी दौरान सराय स्टेशन के पास किसी कारणवश अचानक नीचे गिर पड़ी. गिरते ही उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती के साथ यात्रा कर रहे लोगों ने शोर मचाया और तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के साथ 14 वर्षीया प्रियंका चक्रवर्ती और 18 वर्षीय रफी काली भी कोलकाता से देवरिया जा रहे थे. दोनों से पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की है. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और आरपीएफ को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में यह दुर्घटना ट्रेन के भीड़भाड़ वाले जनरल कोच से असावधानीवश गिरने की लगती है. वहीं परिवार और साथ यात्रा कर रहे रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से स्टेशन क्षेत्र और यात्रियों में गमगीन माहौल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel